जयपुर। जिले के प्रतापनगर इलाके में अक्षय पात्र के पास से प्रताप नगर को जाने वाली राणा सांगा रोड सड़क के चौड़ीकरण के नाम पर पेड़ काटने का मामला सामने आया है। वही जेडीए द्वारा सड़क चौड़ाई करने के नाम पर दौरान पेड़ काटने के बाद लोगों का विरोध का सामना करना पड़ रहा है। पर्यावरणविद् सूरज सोनी ने बताया कि प्रताप नगर इलाके में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर करीब 250 पेड़ों को रातों-रात काट दिया गया। यह पेड़ पिछले साल इन्वेस्टमेंट समिति के नाम पर लगाए गए थे। पेड़ काटने से पहले उसका कोई वर्क आर्डर भी ठेकेदार को जारी नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह जेडीए के अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा कर न्यायालय की शरण लेंगे। वहीं सीनियर एडवोकेट अजय कुमार जैन का कहना है कि बिना वर्क आर्डर अनुमति के पेड़ काटना एक अपराध है। पेड़ काटने से पहले जितने पेड़ काटे जाए उसे अधिक पेड़ लगाए जाने का काम शुरू होना आवश्यक है। जिस तरीके से यह पेड़ काटे गए हैं जिसका तो वर्क आर्डर भी जारी नहीं किया गया है तो ऐसे में यह कानूनन एक अपराध है कि बिना अनुमति पेड़ काटा गया है,,, आपको बता दें कि जेडीए की ओर से प्रताप नगर इलाके में अक्षय पात्र के पास से प्रताप नगर को जाने वाली राणा सांगा रोड पर करीब 7 महीने पहले सौंदर्यीकरण के नाम पर पेड़ लगाए गए थे। लेकिन 1 दिन पहले ही जेडीए द्वारा सड़क चौड़ीकरण के नाम पर यहां पर पेड़ों को रातों-रात काट दिया गया‌। जिसका क्षेत्रवासियों विरोध कर रहे हैं और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.